Rajasthan State Certificate of Information Technology (RSCIT) कोर्स 3 माह का होगा यानी 132 घंटे का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद विद्यार्थी को परीक्षा में भाग लेना होगा। आरएससीआईटी कोर्स 100 अंको का होता है। जिसमें से 40% नंबर लाने आवश्यक है। इसके 2 भाग आयोजित होते हैं। पहला भाग प्रायोगिक परीक्षा का और दूसरा भाग लिखित परीक्षा का होगा। इसमें से 30 नंबर की प्रायोगिक परीक्षा होगी जिसमें से आपको 12 नंबर लाना अनिवार्य है। और वही 70 नंबर की लिखित परीक्षा होगी जिसमें से आपको 28 नंबर लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में केवल 35 प्रश्न होंगे जो 70 नंबर के होते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा। परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित हैं।